कानपुर, मुस्लिम घनी रहा है जिसका केवल एक ही आबादी क्षेत्रों की रोडो एवं बचाव है दूरी बनाए रखना साफ HTTA गलियों पर सन्नाटा पसरा नजर सफाई और अपने-अपने घरों आया जिस तरह से करो ना बढ़ में ही रहे बाहर ना निकले प्रधानमंत्री की इस अपील को जनता लगातार मानती नजर आ रही है ऐसा ही कुछ नजारा परेड चौराहा, लाटूश रोड, नई सड़क, मिशटन रोड, बड़ा चौराहा, चुन्नी गंज चौराहा, ईदगाह चौराहा, यतीमखाना चौराहा, रूपम चौराहा,बाबा स्वीट चौराहा, कास्ताना रोड आदि चौराहों पर सन्नाटा देखने को मिला मेडिकल स्टोर खुले ना लगाएं स्वास्थ्य में चालू रही, बैंक कर्मचारियों ने बताया कि सर्वर डाउन हो जाने के कारण जनता को रुपए निकालने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
घनी आबादी इलाकों में पसरा सन्नाटा
• Ram Sewak